मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी छात्रावास एवं प्रशासनिक भवन का किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी छात्रावास एवं प्रशासनिक भवन का किया निरीक्षण,

प्रयागराज मण्डलायुक्त संजय गोयल ने निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी छात्रावास, मंझनपुर एवं थाना मंझनपुर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी छात्रावास परियोजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाय उन्होंने जिलाधिकारी को छात्रावास की गुणवत्ता एवं सुरक्षा की दृष्टि से टेक्निकल टीम से जांच कराने के निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन के निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त को पानी की निकासी की बेहतर व्यवस्था न होने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को पानी की निकासी हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor