मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यो की समीक्षा,कोविड-19 टीकाकरण में कम प्रगति पाये जाने पर स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

मण्डलायुक्त ने की विकास कार्यो की समीक्षा,कोविड-19 टीकाकरण में कम प्रगति पाये जाने पर स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश

प्रयागराज मण्डलायुक्त संजय गोयल ने कौशाम्बी जिला मुख्यालय के सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान कोविड-19 टीकाकरण की प्रगति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कड़ा, नेवादा, कनैली एवं चायल में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की अपेक्षा प्रगति कम पाये जाने पर संबंधित एमओआईसी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदार, कानून-गो, लेखपाल एवं आशा आदि के माध्यम से आमजन को जागरूक कर कोविड-19 टीकाकरण में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अब तक हुए कोविड-19 टीकाकरण का ग्रामसभावार विश्लेषण करते हुए सबसे कम टीकाकरण वाले ग्रामसभा को चिन्हित कर टीकाकरण में प्रगति लाने के भी निर्देश दिये मण्डलायुक्त ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड में प्रगति लाने हेतु आशा एवं ए0एन0एम0 से प्रत्येक माह कम से कम 05 गोल्डेन कार्ड बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोटेदारों का सहयोग लेकर गोल्डेन कार्ड बनाने में प्रगति लायी जाय। पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है, जिस पर मण्डलायुक्त ने ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड आदि कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि अफजलपुर-सातो पेयजल परियोजना में 250 लाभार्थियों को कनेक्शन दिया गया है, जिस पर मण्डलायुक्त ने सभी लाभार्थियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में डी0ए0पी0 की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान ए0आर0-को-आपरेटिव को शत-प्रतिशत डी0ए0पी0 का वितरण ई-पॉश मशीन से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को और अधिक सक्रियता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्राइवेट विक्रेताओं के दुकानां पर निरन्तर प्रवर्तन की कार्यवाही की जाय एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

धान क्रय की समीक्षा के दौरान डिप्टी आर0एम0ओ0 ने बताया कि धान क्रय हेतु 37 क्रय केन्द्र खोले गये है, जिसमें अभी 22 केन्द्रों पर खरीद हो रही तथा शेष क्रय केन्द्रों पर आगामी 02 दिन में खरीद शुरू हो जायेगी, जिस पर मण्डलायुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया करें कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े एवं सत्यापन लम्बित न होने पाये।
मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओ के अधिकारियों से कहा कि जिन निर्माण कार्यो को पूर्ण करने की तिथि अक्टूबर 2021 निर्धारित की गयी थी, उन सभी निर्माण कार्यों को 20 नवम्बर 2021 तक पूर्ण कर हैण्डओवर करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शेष परियोजनाओं को निर्धारित तिथि तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माणाधीन बस डिपो मंझनपुर की समीक्षा के दौरान कहा कि साइनेज आदि लगाकर बस डिपो का शीघ्र उद्घाटन करवाया जाय। उन्होंने गड्ढामुक्त अभियान, जल-जीवन मिशन, निराश्रित गोवंश एवं ई-श्रम कार्ड आदि की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की बैठक में जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor