कौशाम्बी,
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने की जनसुनवाई,महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के दिये निर्देश,
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या ऊषा रानी गौतम ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की गहन समीक्षा/महिला जनसुनवाई की।उन्होंने विगत् जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रार्थना पत्रों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाय ताकि लाभार्थियों को शीघ्र ही लाभान्वित किया जा सकें। जनसुनवाई में कुल 07 पीड़ित महिलाओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय।








