कौशाम्बी,
यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर की वाहनों की चेकिंग,लोगो को किया जागरूक,
यातायात माह के 24वें दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सर के पथ प्रदर्शन में यातायात के विभिन्न टीमो द्वारा ओसा चौराहा, मंझनपुर चौराहा, पाल चौराहा, मखऊपुर तिराहा, कसेन्दा तिराहा आदि स्थानों पर हेलमेट लगाकर न चलने वालों व सीट बेल्ट लगाकर न चलने वालों, तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों, काली फ़िल्म का प्रयोग करने वालो बिना रेजिस्ट्रेशन के वाहन चलाने वालों की विशेष रूप से चेकिंग की गई तथा उनका चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किया गया तथा इन्हें यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए पम्पलेट वितरित किए गए तथा सोशल मीडिया के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में आम जन मानस को जागरूक किया गया ।
बिना वैध दस्तावेज और आज्ञप्ति के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 96 लोगो का ई चालान किया गया व मौके पर 3000 रुपया जुर्माना भी वसूला गया l