फुटपाथ पर ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वालों का पुलिस ने किया चालान,गरीब दुकानदारो को थमाई धारा 34 की नोटिस

कौशाम्बी,

फुटपाथ पर ठेला लगाकर अतिक्रमण करने वालों का पुलिस ने किया चालान,गरीब दुकानदारो को थमाई धारा 34 की नोटिस,

यातायात माह नवंबर 2021 के कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को जनपद के मुख्यालय मंझनपुर चौराहे एवं मुख्य बाजार में सड़क की पटरियों एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों, फल विक्रेताओं, अंडा की ट्रॉली, सब्जी विक्रेताओं, चाट की ट्रॉली, फास्ट फूड के इंस्टॉल, सब्जी विक्रेताओं तथा खोमचे वाले आदि के विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक यातायात, प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर एवं थानाध्यक्ष महिला थाना की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई तथा अतिक्रमण करने वाले 41 दुकानदारों को अंतर्गत धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत नोटिस प्रदान करते हुए भविष्य में सड़कों एवं फुटपाथ पर पर अतिक्रमण न किए जाने के निर्देश दिए गए। दुकानदारों को अतिक्रमण के फल स्वरुप यातायात प्रबंधन में होने वाली कठिनाइयों से अवगत कराते हुए यातायात नियमों के पालन एवं यातायात के कुशल संचालन में सहयोग प्रदान किए जाने हेतु प्रेरित किया गया।


प्रवर्तन की कार्यवाही के क्रम में जनपद के प्रमुख चौराहों एवं मुख्य मार्गों में चेकिंग अभियान चलाकर मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पर 111 वाहन चालकों के विरुद्ध ई-चालान की कार्यवाही संपादित की गई तथा मौके पर 14 वाहन चालकों से 9500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन किए जाने हेतु जागरूक भी किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor