तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन चालकों के साथ हुई संगोष्ठी,वाहनों पर लगाये गए रिफ्लेक्टर

कौशाम्बी,

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन चालकों के साथ हुई संगोष्ठी,वाहनों पर लगाये गए रिफ्लेक्टर

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह पथ प्रदर्शन मे यातायात पुलिस टीम द्वारा रविवार को जनपद के ओशा चौराहा एवं मंझनपुर चौराहा में बस, ट्रक, टैक्सी, टेंपो, ट्रैक्टर, ई-रिक्शा एवं लोडर तथा अन्य व्यवसायिक वाहन चालकों एवं संचालकों के साथ गोष्ठी/कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें तीब्र ध्वनि के हॉर्न, प्रेशर हॉर्न, लाउडस्पीकर आदि ध्वनि प्रदूषण यंत्रों के प्रयोग न किए जाने एवं रात्रि के समय वाहन की हेडलाइट के उचित डिपर का प्रयोग एवं हेड लाइट के ऊपरी हिस्से को काले रंग से पेंटेड करने, वाहनों की हेड लाइट और बैक लाइफ सही दशा में रखे जाने तथा सर्दियों में फोग लाइट के प्रयोग किए जाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग एवं रात्रि के समय उसकी उपयोगिता एवं दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। ध्वनि प्रदूषक यंत्रों के दुष्प्रयोग एवम रिफ्लेक्टर/ रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग न किये जाने की दशा में मोटर वाहन अधिनियम के तहत दंड के प्रावधानों तथा जुर्माने की धनराशि से अवगत कराया गया।तदुपरांत जनपद के पाल चौराहा, समदा चौराहा, ओसा चौराहा, नवीन गल्ला मंडी ओसा आदि स्थानों पर यातायात टीम के साथ पहुंच कर ट्रैक्टर-ट्राली, रोडवेज तथा प्राइवेट बस, ट्रक, टैक्सी, टेंपो, ई-रिक्शा, लोडर एवं दुपहिया वाहनों सहित करीब 65 वाहनों में निःशुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए तथा इनके प्रयोग हेतु प्रेरित किया गया। इसके साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही भी संपादित की गई मौके पर हेड कांस्टेबल अजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल महेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल जय प्रकाश अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे|

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor