कौशाम्बी
पीएम मोदी की वीआईपी ड्यूटी में तैनात एसआई और कौशाम्बी के 8 सिपाहियों को ADG ने किया ससपेंड,
पीएम मोदी की वीआईपी ड्यूटी में तैनात प्रतापगढ़ के एक एसआई और कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना के 8 सिपाहियों को ADG ने ससपेंड कर दिया है।ADG की कार्यवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।पीएम मोदी के प्रयागराज कार्यक्रम में वीआईपी ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर एडीजी प्रयागराज जोन ने गीता निकेतन प्वाइंट पर तैनात क्यूआरटी टीम में शामिल प्रतापगढ़ जनपद के एक एसआई और सराय अकील थाना के 8 सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया,ADG जोन ने वीआईपी ड्यूटी के निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने पर कार्यवाई की है।








