कौशाम्बी,
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर तैयारियो में जुटा प्रशासन
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी एवम यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 06 जनवरी को कौशाम्बी आएंगे,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हेलीकॉप्टर द्वारा नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के सकाढ़ा में आएंगे,केंद्रीय मंत्री 06 जनवरी को सुबह 10:30 बजे नगर पालिका परिषद भरवारी के सकाढ़ा में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग एवम अन्य कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवम लोकार्पण करेंगे।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी साथ होंगे,केंद्रीय मंत्री इस दौरान एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
केंद्रीय मंत्री एवम डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तौयारी में जुटा हुआ है।हेलीपैड कार्यक्रम स्थल के पास बनाया गया है।नगर पालिका परिषद भरवारी के कर्मचारी साफ सफाई में जुटा हुआ है वही सभा स्थल की व्यवस्था एनएचएआई कर रहा है।