डीएम ने यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

कौशाम्बी,

डीएम ने यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का किया शुभारम्भ,

डीएम सुजीत कुमार एवं सीडीओ शशिकांत त्रिपाठी ने विकास भवन स्थित सरस हाल में आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की थीम पर उ0प्र0 दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् के गायन के साथ ही गोष्ठी का आयोजन किया गया।

डीएम ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी के पहले उ0प्र0 का नाम यूनाइटेड प्रोविन्स था, आजादी के बाद 24 जनवरी 1950 को नामकरण उत्तर प्रदेश हुआ, इस तिथि को ही प्रदेश की स्थापना दिवस मानते हुए प्रथम बार यू0पी0 दिवस के आयोजन की परम्परा 2018 में शुरू की गयी। उन्हांने अधिकारियों को अपने कार्यालयों एवं अभिलेखों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जी0पी0एफ0 पासबुक एवं सर्विस बुक आदि को अपडेट किया जाय। उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारी सौंपे गये दायित्यों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करें।
मुख्य विकास अधिकारी ंने कहा कि जनपद में आदर्श आचार-संहिता लागू है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें। उन्होने कहा कि मतदान लोकतन्त्र की रीढ़ है।


इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor