डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा निदेश

कौशाम्बी,

डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों का लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा निदेश,

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के चुनाव के लिए 01 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया कौशाम्बी जिले में शुरू हो जायेगी, जिसके दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीना ने कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर बैरिकेडिंग एवं नामाकन के दौरान कोविड गाइड लाइन का अनुपालन कराये जाने आदि तैयारियों का जायजा लिया।डीएम एसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद के तीनों विधानसभाओं का नामांकन कलेक्ट्रेट स्थित न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), न्यायालय कक्ष अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं न्यायालय कक्ष जिला चकबन्दी अधिकारी में किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, उप जिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव एव प्रखर उत्तम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor