मतदाता निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के साथ ही 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र से भी कर सकते हैं मतदान:डीएम

कौशाम्बी,

मतदाता निर्वाचक फोटो पहचान पत्र के साथ ही 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र से भी कर सकते हैं मतदान:डीएम,

जिला निर्वाचन अधिकारी सुजीत कुमार ने अवगत कराया है कि विधानसभा चुनाव में जनपद के मतदाता 27 फरवरी को मतदान स्थल पर अपनी पहचान सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचक फोटो पहचान पत्र से मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनके पास निर्वाचक फोटो पहचान पत्र नहीं हैं, वे आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंको/डॉकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद् सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड में से किसी एक पहचान पत्र से मतदान कर सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor