प्रमुख सचिव ने भरवारी मंडी का किया निरीक्षण, किसानों से की बात

कौशाम्बी

शासन के निर्देश पर यूपी के प्रमुख सचिव एवम जिले के नोडल अफसर भुवनेश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर कौशाम्बी में है । प्रमुख सचिव ने भरवारी मंडी समिति परिसर में संचालित धान क्रय केंद्र की हकीकत जानी।प्रमुख सचिव ने अपना धान बेचने आये भरवारी मंडी समिति में मौजूद कृषकों से वार्ता की ,बाद में क्रय केंद्र में प्रभारी की बैठक लेकर धान खरीद की समीक्षा भी की । जिससे किसानों को केंद्र में आने और तौल करवाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े ।नोडल अफसर ने अभी तक की गई तौल व वहां लगे बोरो के विषय में भी जानकारी ली ,और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।धान खरीद व्यवस्था से नोडल अधिकारी संतुष्ट दिखे।

[KGVID]https://circlesamachar.com/wp-content/uploads/2020/12/VID-20201228-WA0012.mp4[/KGVID]

नोडल अधिकारी ने बताया कि भरवारी मंडी में लक्ष्य के सापेक्ष 93 प्रतिशत की खरीद की जा चुकी है।उन्होंने बताया कि 28 फरवरी तक धान की खरीद होनी है।जो भी किसान चाहे अपना धान लाकर बेच सकता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor