डीएम ने स्ट्रांग रूम एवम मतदान स्थलों का किया निरीक्षण

कौशाम्बी

डीएम अमित कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्विघ्न, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के लिए बनाये स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया।इस अवसर पर डीएम ने नवीन मण्डी ओसा, राजेश कुशवाहा फार्मेसी डिग्री कालेज रक्सराई, इन्द्रदेव तिवारी डिग्री कालेज सरसवां एवं रामसजीवन पीजी कालेज जयंतीपुर सहित अन्य जगहों पर बनाये गये स्ट्रॉग रूम एवं मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में डीएम ने मतगणना एवं स्ट्रॉग रूम स्थलों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, एसडीएम विनय कुमार गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह एवं काजेल के प्रबन्धक राजेश कुशवाहा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor