कौशाम्बी,
ADRM रेलवे प्रयागराज ने भरवारी रेलवे स्टेशन का किया निरिक्षण,सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट दिखे ADRM,लगाई फटकार,
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के एडीआरएम ने कौशाम्बी जिले में भरवारी रेलवे स्टेशन का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर बने यात्री शेड, प्रतिक्षालय व रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था की जांच की।साफ सफाई से असंतुष्ट दिखे एडीआरएम ने संबंधित को फटकार भी लगाई।
भरवारी रेलवे स्टेशन का शनिवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के एडीआरएम संजय सिंह ने पूरी टीम के साथ निरिक्षण किया। इस दौरान एडीआरएम ने स्टेशन परिषर पर बने यात्री शेड, यात्री प्रतिक्षालय, रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई की व्यवस्था व कर्मचारियों के आवास (क्वार्टर) की जांच की साथ आरपीएफ चौकी में रखी स्टाफ के लिए पुरानी कुर्सी व टेबल को बदलने का निर्देश की सम्बंधित अधिकारियों को दिया। इस दौरान स्टेशन परिसर में कुछ जगहों पर गंदगी होने पर स्टेशन अधीक्षक को फटकार भी लगाई। निरिक्षण के दौरान एडीएन प्रयागराज आर.पी.सिंह ,भरवारी रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएन.एन यादव, भरवारी आर.पी.एफ इंचार्ज सुरेन्द्र पासवान सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।