कौशाम्बी,
मण्डलायुक्त,पुलिस महानिरीक्षक,डीएम एवम एसपी ने तहसील चायल में सुनी जनशिकायतें,अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने केे दिये निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, पुलिस महानिरीक्षक डॉ0 राकेश सिंह, डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीणा ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें।
मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारित किया जाय, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।

मण्डलायुक्त ने तहसील दिवस में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 71 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।








