कौशाम्बी,
डीएम ने जिला अस्पताल एवं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य की प्रगति का भौतिक निरीक्षण कर लिया जायजा,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने जिला अस्पताल एवं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कादीपुर के निर्माण कार्य की प्रगति का भौतिक निरीक्षण कर जायजा लिया।
डीएम ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ी पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करतें हुए सी0एम0एस0 को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि वाहन पार्किंग में ही खड़ी हो तथा पार्किंग में खड़ी न पाये जाने पर चालान आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। इसके साथ ही उन्होंने सी0एम0एस0 को अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं वर्षा जल की निकासी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी जलजमाव न होने पाये।

डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के दौरान एकेडमिक इमारत, गर्ल्स व ब्यॉयज हॉस्टल एवं स्टॉफ रूम आदि के निर्माण की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए और मैनपावर बढ़ाकर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिये।








