कौशाम्बी,
डीएम ने कलेक्ट्रेट की साफ-सफाई की व्यवस्था का किया निरीक्षण,थूकने वालों को चिन्हित कर जुर्माना लगाने का दिया निर्देश
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान नाजिर को कलेक्ट्रेट की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर की नालियों की साफ-सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं पर भी जल-जमाव न होने पाये। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा एवं अभिलेखों को व्यवस्थित तरीके से रखने के निर्देश दियें।
डीएम ने नाजिर को कलेक्ट्रेट के खराब लाइटों को ठीक कराने एवं निष्प्रयोज्य सामाग्रियों को नियमानुसार निस्तारित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने पान-मसाला खाकर दीवारों पर थूॅकने वालों को चिन्हित कर जुर्माना लगाने के निर्देश दियें।