डीएम एवम एसपी ने सिराथू तहसील में सुनी जनशिकायतें,संबंधित को दिए निस्तारण के आदेश

कौशाम्बी,

डीएम एवम एसपी ने सिराथू तहसील में सुनी जनशिकायतें,संबंधित को दिए निस्तारण के आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम सुजीत कुमार एवं एसपी हेमराज मीणा ने तहसील सिराथू में आम-जन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने के निर्देश दियें।

उन्होनें राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकताओं के आधार पर निस्तारित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 75 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

समाधान दिवस मंे शिकायतकर्ता शिव कुमार निवासी वार्ड नं0-3 नया नगर, सिराथू द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि रेलवे लाइन की इण्टरलाकिंग मंजूर होने के कारण प्रार्थी के घर तक आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है, जिस पर डीएम ने ई0ओ0 सिराथू को जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।

प्रार्थिनी अनारा देवी निवासिनी ग्राम-शहजादपुर द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा राशन कार्ड बनवाने के लिए कई बार ऑनलाइन कराकर कागज जमा करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बना है, जिस पर डीएम ने जिलापूर्ति अधिकारी को प्रकरण की जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें है।

प्रार्थी मक्खनलाल निवासी ग्राम-अटसराई द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि ग्रामसभा मंे जल निकासी के लिए बनी हुई नाली को कुछ लोगों द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया है, जिससे जलजमाव एवं मच्छर उत्पन्न हो रहें है, जिस पर डीएम ने एसडीएम सिराथू को जॉच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, एसडीएम राहुल देव भट्ट सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor