डीएम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्य/प्रबन्धकों के साथ बैठक की।

एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत दिनांक 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 तक दावे और आपत्तियॉ प्राप्त किये जायेंगे। उन्हांेने बताया कि दिनांक 12 नवम्बर, 20 नवम्बर, 26 नवम्बर एवं 04 दिसम्बर 2022 को विशेष अभियान की तिथियॉ हैं तथा 26 दिसम्बर को दावे/आपत्तियों का निस्तारण किया जायंेगा। उन्होंने बताया कि 05 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायंेगा।

डीएम ने सभी प्राचार्यों/प्रबन्धकों से कहा कि अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर पात्र छात्र/छात्राओं से आवेदन फार्म भरवाकर नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया जाय। उन्होंने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि बी0एल0ए0 की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में शीघ्र ही उपलब्ध करा दें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor