डीएम ने की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहें कार्यो की प्रगति की समीक्षा

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहें कार्यो की प्रगति की समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति तथा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर पर कराये जा रहें कार्यो की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि जिन विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल नहीं है, उन सभी विद्यालयों में आ रही समस्याओं को दूर कर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाय। इसके साथ ही उन्होंने आपरेशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर मे तहत कराये जा रहें कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें हैं।

उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों, ई0ओ0 एवं खण्ड शिक्षाधिकारियों को शेष रह गये कार्यों यथा-विद्युत कनेक्शन, बाउण्ड्रीवाल, शौचालय, हैण्डवाश, रनिंग वाटर एवं टाइल्स आदि को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहें कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाने के निर्देश दियें। बैठक में बी0डी0ओ0 मंझनपुर के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor