डीएम ने की जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक के दौरान उद्यमियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 859 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 12 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लंम्बित है, जिसमंे से श्रम विभाग के-01, खाद्य एवं औषधि विभाग के-06, प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के-01, कृषि विभाग के-03 एवं उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन के-01 सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।

 

बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि पी0एम0ई0जी0पी0 योजना के तहत 58 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 47 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके है। इसी प्रकार एम0वाई0एस0वाई0 योजना के तहत 57 लक्ष्य के सापेक्ष 46 तथा ओडी0ओ0पी0 योजनान्तर्गत 32 लक्ष्य के सापेक्ष 17 आवेदन बैंको द्वारा स्वीकृत हो चुके हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, एल0डी0एम0 एवं जिला उद्योग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor