भरवारी मेले में युवक पर गर्म तेल फेंककर झुलसाने के मामले में नगर पालिका कर्मचारी सहित चार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज

कौशाम्बी,

भरवारी मेले में युवक पर गर्म तेल फेंककर झुलसाने के मामले में नगर पालिका कर्मचारी सहित चार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना के भरवारी कस्बे में शुक्रवार 4 नवंबर को मेला के दौरान रात में लगभग दो बजे एसबीआई बैंक के पास कुछ लोगों में विवाद हो गया था, जिसमे दुकानदार ने एक युवक पर जलेबी बनाने के लिए कढ़ाई में रखा हुआ गर्म तेल डाल दिया था, जिससे युवक शरद सहित दुकानदार और उसकी बेटी झुलस गए थे, वही युवक शरद को ज्यादा गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल से डाक्टरों ने ईलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया था,जहा उसकी स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है ,पुलिस ने दोनो पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार भरवारी कस्बे में शुक्रवार को दशहरा मेला में शरद एक दूकान में चाय मांगी और जलेबी की दूकान लगाते अशोक कुमार मोदनवाल ने कहा कि तुमने कुल्ला किया है जिसकी पानी की छीट मेरी तेल की कढ़ाई में पद गया है,इसी को लेकर अशोक कुमार उसकी पत्नी राधा , लड़का आलोक , अशोक का भाई सन्तोष कुमार उर्फ बच्चा विवाद करने लगें , विवाद के दौरान जलेबी की दुकान मे जलेबी बनाने वाली कढ़ाई में भरा हुआ गर्म तेल शरद के ऊपर पलट दिए , जिसमे शरद गम्भीर रूप से झुलस गाय और दुकानदार अशोक और उसकी बेटी भी झुलस गए l

मौके पर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और गर्म तेल से झुलसे हुए लोगों को ईलाज के लिए ले जाने लगे l घायल युवक शरद को ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहा स्थिति गम्भीर देख डाक्टरों ने एसआरएम प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है lवही गम्भीर रूप से घायल की तरफ़ से सोमवार को शरद के चाचा प्रकाश चंद्र की तरफ़ से दी गई तहरीर पर एसओ कोखराज तेज बहादुर सिंह चंदेल ने नगर पालिका भरवारी के कर्मचारी सन्तोष कुमार उर्फ बच्चा, अशोक कुमार , राधा गुप्ता , लड़के आलोक के विरुद्ध आईपीसी की धारा के 323,326,504,506 तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor