कौशाम्बी
एसपी अभिनंदन सिंह ने देर रात पुलिस फोर्स के साथ निकलकर जीटी रोड ,कोखराज, व सिहोरी टोल प्लाजा का निरीक्षण किया।चुस्त दुरुस्त कार्यप्रणाली एवं हाईवे सुरक्षा के दृष्टिगत हाइवे ड्यूएटी,पीआरवी, ढाबा, होटलों, टोल केंद्रों पर अचानक पहुंचकर निरीक्षण किया।आवश्यक दिशा निर्देश कोतवाली इंचार्ज को दिया।