डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा,लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा,लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में डीएम ने वाणिज्यकर, खनन, स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत एव ंनगर निकायों से सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं खनन अधिकारी को अवैध खनन के विरूद्ध नियमित रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने मण्डी की समीक्षा के दौरान प्रवर्तन कार्य में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही के लिए निदेशक मण्डी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दियें।

डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को आर0सी0 की वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने आर0सी0 वसूली के लिए एक नायब तहसीलदार को नामित करने के भी निर्देश दियें। उन्होंने सभी ई0ओ0 को अपने-अपने नगर पालिका/नगर पंचायत में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था एवं खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दिये।इस अवसर पर एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor