कौशाम्बी,
एडीएम ने इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2022 के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी एडीएम जयचन्द्र पाण्डेय ने सम्राट उदयन सभागार में इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2022 मतदेय स्थल से सम्बन्धित प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में एडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2022 के निर्वाचन कार्यक्रम को घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना 05 जनवरी, नाम निर्देशन की अन्तिम तिथि 12 जनवरी, नाम निर्देशनों की जॉच 13 जनवरी, नाम वापसी के लिए अन्तिम तिथि 16 जनवरी, मतदान 30 जनवरी को प्रातः 08 बजे से सायं 04 बजे तक तथा 02 फरवरी 2023 को मतगणना की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि इलाहाबाद-झॉसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए जनपद में कुल 11 मतदेय स्थल (मतदान केन्द्र)-कार्यालय क्षेत्र पंचायत चायल, कार्यालय क्षेत्र पंचायत नेवादा, सरदार पटेल उ0मा0वि0 सरॉय अकिल, कार्यालय क्षेत्र पंचायत मूरतगंज, नेशनल इण्टर कॉलेज भरवारी, कार्यालय क्षेत्र पंचायत सिराथू, कार्यालय नगर पंचायत अझुवा, एस0ए0बी0 इण्टर कॉलेज सैनी, श्री दुर्गा देवी इण्टर कॉलेज ओसा, कार्यालय क्षेत्र पंचायत सरसवॉ एवं कार्यालय क्षेत्र पंचायत कौशाम्बी बनाये गये हैं तथा जनपद में कुल 1407 मतदाता हैं, जिसमें 1169 पुरूष व 238 महिला मतदाता शामिल है। दिनांक 29 जनवरी 2023 को उदयन सभागार से पोलिंग पार्टियॉ रवाना होंगी।