उत्तर प्रदेश,
लोक निर्माण मंत्री ने एलीवेटेड फ्लाईओवर का किया निरीक्षण,
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने शहीद पथ को चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने वाले एलीवेटेड फ्लाईओवर का आज निरीक्षण कर कल एलीवेटेड फ्लाईओवर के होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।इस अवसर पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग (प्रथम) नरेंद्र भूषण, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग (द्वितीय) अजय सिंह चैहान, एमडी सेतु निगम राकेश सिंह सहित अन्य एनी सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।