डीएम ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने विशेष संचारी रोग नियन्त्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान एंव दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में सीएमओ डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान दिनांक 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 एवं दस्तक अभियान दिनांक 17 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक संचालित की जायेंगी। संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियन्त्रण तथा इसका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वाच्च प्राथमिकताओं में से है।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी ई0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 को दिनांकवार एवं वार्डवार/ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना बनाकर साफ-सफाई, फागिंग एवं एन्टीलार्वा का छिडकाव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि दस्तक अभियान के तहत आंगनवॉडी कार्यकत्री घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संचारी रोगों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि कहीं भी कोई कमी पायी जाती है तो सम्बन्धित विभागीय अधिकारी से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही सुनिंश्चत कराई जाय तथा आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं सभी ई0ओ0 से कहा कि सड़कों पर घूम रहें निराश्रित गौवंशों को पकडवाकर गौशालाओं में संरक्षित किया जाय।

उन्होंने ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 01 अप्रैल को संचारी रोग नियंन्त्रण अभियान एवं स्कूल चला अभियान रैली संयुक्त रूप से निकाली जाय तथा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लिया जाय तथा मुख्यालय स्तर पर वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाय।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ रवि किंशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार एवं सी0एम0एस0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor