अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप के फाइनल में जलालपुर की टीम ने अब्बासिया क्रिकेट क्लब को शिकस्त देकर दर्ज की जीत

कौशाम्बी,

अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप के फाइनल में जलालपुर की टीम ने अब्बासिया क्रिकेट क्लब को शिकस्त देकर दर्ज की जीत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 8 लियाकत अली असद दुल्लापुर रोही खरका कब्रिस्तान स्टेडियम में 15 जनवरी से शुरु हुए अहमद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कप का रविवार को फाइनल मैच खेला गया, जिसमें जलालपुर एकादश की टीम अब्बासिया क्रिकेट क्लब मुरादपुर के बीच खेला गया।

रविवार के फाइनल मैच में टॉस जीतकर अब्बासिया क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,इस बार टॉस चांदी के सिक्के से कराया गया, जो अजय बीडी के मालिक शरताज की तरफ से दिया गया था।रविवार का फाइनल मैच 16 ओवर का खेला गया, निर्धारित 16 ओवरों में अब्बासिया क्रिकेट क्लब की टीम 6 विकेट गंवाकर 107 रन बना सकी, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जलालपुर एकादश की टीम 6 ओवर शेष रहते 2 विकेट गंवाकर 10 ओवरों में मैच को जीत लिया ।

फाइनल मैच के हीरो मंगल रहे ,जिन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ ताबड़तोड़ तीन लगातार छक्के लगाते हुए 65 रन बनाकर नाबाद रहे व अपनी टीम को जीत दिलाई। बेहतरीन प्रदर्शन करने पर मंगल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, वही पूरे मैच में बेहतरीन बॉलिंग और बैटिंग करने पर रिंशु को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। जलालपुर एकादश के कप्तान इसरार अहमद को विजेता शील्ड दी गयी व बीस हजार नगद कमेटी की तरफ से दिया गया, उपविजेता टीम के कप्तान अशरफ को कैलाश चंद केसरवानी पूर्व चेयरमैन भरवारी की तरफ से ₹10000 रुपये नगद व शील्ड दी गई ,सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के आयोजक मोहसेदाद अहमद उर्फ बादशाह पूर्व प्रधान की तरफ से पुरस्कार दिया गया।वही एस एन कान्वेंट स्कूल की तरफ से भी सभी‌ खिलाडियों को इनाम दिया गया।

वहीं मैच का आनंद लेने के लिए पहुंचे समाजवादी के पूर्व जिला महासचिव गुलाम हुसैन भी मौजूद रहे। वह लगातार तीन छक्का मारने वाले को 2100 का इनाम की घोषणा की घोषणा होते ही कुछ क्षण बाद मंगल ने लगातार एक ही ओवर में 3 छक्के मारकर 2100 सो रुपए के हकदार बने।

 

मैच में बेस्ट ऑलराउंडर का खिताब धनंजय को, बेस्ट बैट्समैन जुल्फिकार को,बेस्ट बॉलर शावेद सल्लाहपुर को, बेस्ट कैच एस एन‌ कांवेन्ट टीम के शेखर को दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जोया फर्नीचर मार्ट आबिद भाई की तरफ से दिया गया।पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन अंपायरिंग करने पर मोहम्मद खालिद रिजवान अहमद व मोहम्मद वासिफ उर्फ राजू को भी पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट का कवरेज करने पर क्षेत्र के पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया। जिसमें अरुण गुप्ता, अशोक केसरवानी, पंकज केसरवानी ,रमन त्रिपाठी, श्रवण पटेल आशुतोष पासवान ,मेराज मनसूर को भी सम्मानित किया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor