कौशाम्बी,
नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ ने गौशाला पहुंचकर गायों के साथ खेली होली, गायों को खिलाया गुड,लगाई अबीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र मिश्रा सोमवार की रात पलहाना स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे और गायों के साथ होली खेली,ईओ ने गायों को अबीर गुलाल लगाकर उनके साथ होली खेली और गुड़ खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया।
सोमवार को कुछ स्थानों पर होलिका दहन का मुहूर्त माना गया था,जिसके तहत कई स्थानों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए थी,इसी दौरान नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ शैलेंद्र मिश्रा नगर पालिका के पल्हाना स्थित कान्हा गौशाला पहुंच गए।ईओ ने गायों की पूजा की उन्हे गुड खिलाया और उनके साथ अबीर गुलाल लगाकर होली भी खेली।