कौशाम्बी आयेंगे जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष,17 को आयोजित होगा सत्संग

कौशाम्बी,

कौशाम्बी आयेंगे जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष,17 को आयोजित होगा सत्संग,

विश्व विख्यात परम संत बाबा जयगुरुदेव  महाराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज 14 मार्च से 33 दिवसीय शाकाहार सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के साथ सत्संग दौरे पर निकल चुके हैं l

इसी क्रम में वह विकासखंड सिराथू ग्राम जलालपुर टेंगाई पधारेंगे l कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को सायंकाल यात्रा का स्वागत किया जाएगा l 17 मार्च को प्रातः 11:00 बजे से सत्संग आयोजित है जिसमें  पंकज महाराज शाकाहार सदाचार मद्यनिषेध, आत्मा परमात्मा के गूढ़ विषयक संदेश सुनाएंगे तथा प्रभु प्राप्ति की सरल साधना (सुरत शब्द योग) साधना का सरल रास्ता बताएंगे l

आयोजन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है आयोजकों ने आम जनता से अपील किया है सत्संग में सपरिवार पधारें और मर्म भेदी महात्मा के दर्शन व सत्संग का लाभ प्राप्त करें l

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor