वृद्धाश्रम नियामक इकाई द्वारा निर्धारित होंगे वृद्धाश्रमों के मानक: असीम अरुण

उत्तर प्रदेश,

वृद्धाश्रम नियामक इकाई द्वारा निर्धारित होंगे वृद्धाश्रमों के मानक: असीम अरुण,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उ.प्र. राज्य वरिष्ठ नागरिक नीति से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श एवं चर्चा हेतु समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्व.प्र.) असीम अरुण की अध्यक्षता में आज भागीदारी भवन ,लखनऊ में वरिष्ठ नागरिकों की राज्य परिषद की दूसरी बैठक संपन्न हुई।

बैठक में समाज कल्याण की भूमि पर कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा वृद्धाश्रम निर्मित किए जाने के संबंध में चर्चा हुई। समाज कल्याण मंत्री, असीम अरुण ने निर्देशित किया कि वृद्धाश्रम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाए एवं यह वृद्धाश्रम प्रदेश में मानक वृद्धाश्रम के रूप में बने। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने वृद्धजनों हेतु वेबसाइट लांच करते हुए बताया कि पोर्टल पर वृद्धजनों हेतु आवश्यक जानकारी एवं वृद्धाश्रमों की सूचना मिलेगी।

बैठक में बताया गया कि डॉ. अभिषेक शुक्ला,सदस्य, वरिष्ठ नागरिक परिषद एवं फाउंडर,आस्था हॉस्पिटल की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है जो वृद्धजनों की समस्याओं के विषय पर अध्ययन करेगी एवं मानक तय करेगी। साथ ही वृद्धाश्रम नियामक इकाई भी बनाई जाएगी, जो वृद्धाश्रमों के मानक तय करने के साथ निरीक्षण कर सुनिश्चित करेगी कि सभी संचालित वृद्धाश्रमों में अच्छी से अच्छी गुणवत्ता के साथ सेवाये उपलब्ध हों। नियामक इकाई को सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध कराया जाएगा जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।

बैठक में समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के अलावा सचिव,समाज कल्याण, समीर वर्मा निदेशक, समाज कल्याण, पवन कुमार, एके सिंह, निदेशक हेल्पज इंडिया, डॉ इंदु सुभाष, संस्थापक गाइड समाज कल्याण संस्थान, श्याम पाल सिंह ,अध्यक्ष, वरिष्ठ नागरिक महासमिति, उ. प्र., निलेश कुमार सिंह संयुक्त सचिव, वित्त विभाग व परिषद के अन्य सदस्यों सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor