भरवारी में खाटू श्याम की निशान यात्रा,सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा का आयोजन कल,तैयारियों में जुटे भक्त

कौशाम्बी,

भरवारी में खाटू श्याम की निशान यात्रा,सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा का आयोजन कल,तैयारियों में जुटे भक्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में सोमवार को खाटू श्याम की निशान यात्रा,सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारा का आयोजन किया गया है,कार्यक्रम की तैयारियों में श्याम भक्त जूते हुए है।खाटू श्याम के कार्यक्रम में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिए समस्तीपुर बिहार की सुप्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा और प्रयागराज की भजन गायिका जुली सिंह आएंगी।कार्यक्रम में कई हजार लोगो के आने की संभावना जताई जा रही है।

नगर पालिका परिषद भरवारी में बाबा खाटू श्याम की निशान यात्रा सुबह 9 बजे निकाली जाएगी।यह निशान यात्रा हनुमत निकेतन पुरानी बाजार भरवारी से निकलेगी और पूरे भरवारी में भ्रमण करते हुए पालिका स्टेडियम तक जाएगी।निशान यात्रा के बाद भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित है जिसमे समस्तीपुर बिहार की मशहूर भजन गायिका रेशमी शर्मा और प्रयागराज की भजन गायिका जुली सिंह अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।उसके बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमे हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

नगर पालिका परिषद भरवारी के पालिका स्टेडियम में सोमवार को आयोजित होने वाले बाबा खाटू श्याम के कार्यक्रम के लिए श्याम भक्त जुटे हुए है,भव्य पंडाल बनाया जा रहा है,कारीगर भंडारा के लिए प्रसाद बनाने में जुट गए है।आयोजक मंडल के गौरव केसरवानी ने बताया कि बाबा खाटू श्याम का कार्यक्रम है,सुबह निशान यात्रा निकाली जाएगी,उसके बाद भजन संध्या का कार्यक्रम और फिर भंडारा प्रसाद का वितरण होना है।उन्होंने अपील की है कि अधिक से अधिक भक्त कार्यक्रम में आए और बाबा खाटू श्याम का आशीर्वाद प्राप्त करें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor