उत्तर प्रदेश,
188 प्रतिभागियों को ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन संबंधी प्रशिक्षण किया गया प्रदान,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
पंचायतीराज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिंट) मुख्यालय अलीगंज लखनऊ के सभागार में जनपद-उन्नाव के 188 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसी क्रम में प्रशिक्षित प्रतिभागियों को ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत जनपद-लखनऊ के विकास खण्ड-बख्शी का तालाब की ग्राम पंचायत कठवारा में निर्मित विभिन्न मॉडल्स एवं कूड़ा-कचरे को एकत्रीकरण एवं पृथीक्करण हेतु रिसोर्स रिकवरी सेंटर (आर.सी सी.) को दिखाकर उसके माध्यम से जानकारी प्रदान करने हेतु क्षेत्र भ्रमण कराया गया।यह जानकारी संयुक्त निदेशक पंचायतीराज प्रवीणा चौधरी ने दी है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) फेज-2 के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में 25145 ग्राम पंचायतों का चयन ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम तैयार करने हेतु किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबन्धन के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार विभिन्न अधोसंरचनात्मक घटकों का निर्माण किया जाना है। समस्त जनपदों के चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायकों, सफाई कर्मियों, एवं विकास खण्ड के प्रेरकों, जनपद/मण्डल के जिला कन्सल्टेंस का 01 दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत रिसोर्स संेटर (डी.पी.आर.सी.) के माध्यम से आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) में 126 टेªनर्स का 02 दिवसीय प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टी.ओ.टी.) का आयोजन दिनांक 31.03.2023 एवं 01.04.2023 किया गया है। इसी क्रम में पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) में लखनऊ मण्डल के 06 जनपदों-लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई एवं लखीमपुर खीरी के चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी तथा अन्य कामिकों को सम्मिलित करते हुए कुल 9487 प्रतिभागियो को 48 बैचों में 01 दिवसीय प्रशिक्षण पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान (प्रिट) मुख्यालय पर प्रदान किया जाना है। यह प्रशिक्षण दिनांक 10.04.2023 से 28 जून, 2023 के मध्य आयोजित किया जायेगा।