कौशाम्बी,
अतीक अहमद के करीबी जिला पंचायत सदस्य पति नसीम अख्तर उर्फ सोनई को पुलिस ने किया अरेस्ट,पूछताछ जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में माफिया अतीक अहमद के करीबी नसीम अख्तर उर्फ सोनई को पुलिस ने मंझनपुर से अरेस्ट कर लिया है,सोनई की पत्नी वर्तमान में वार्ड नंबर पांच से जिला पंचायत सदस्य है।
सोनई के कल प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में पहुंचने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की थी ,जिसके बाद सोनई के घर पर कल रात पुलिस ने छापा मारकर उसके बेटे दानिश को उठाया था,वही मंझनपुर से अरेस्ट कर सोनई को कोखराज थाना ले आया गया है जहा पिता पुत्र से पुलिस पूछताछ कर रही है।