सीएम योगी ने ईद-उल-फ़ितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई

उत्तर प्रदेश,

सीएम योगी ने ईद-उल-फ़ितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी हार्दिक बधाई,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फ़ितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।सीएम ने कहा कि ईद-उल-फ़ितर का त्यौहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है। खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।

सीएम ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फ़ित्र मनाने की अपील की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor