उत्तर प्रदेश,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सेल्फी विद अमृत सरोवर सेल्फी प्वाइंट पर,सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आह्वान पर हजारों सेल्फी के साथ टॉप 03 में ट्विटर पर ट्रेंडिंग कर रहा है।#Selfiewithamritsarovar बड़ी संख्या में लोगों नें अपने गांव के अमृत सरोवरों के साथ फोटो लेकर ट्वीट किया है। स्वच्छता अभियान के साथ पर्यावरण पर संगोष्ठी भी हुयी। गांव के तीर्थ स्थल के रूप में हजारों अमृत सरोवर विकसित हो रहे हैं।