उत्तर प्रदेश,
चंडीगढ़ में जुटे देश भर के मीडिया संगठनों ने उठाई बेहतर वेतन, नियमित सेवा और एकजुटता की मांग,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
कन्फेडरेशन ऑफ न्यूजपेपर एंड न्यूज एजेंसीज इम्प्लाइज आर्गेनाइजेशन के द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित दो दिवसीय आल इंडिया मीडिया मीट में पत्रकार संगठनों की एकजुटता, बेहतर वेतन, नियमित सेवा, श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध और मीडिया के दायरे को विस्तृत करने की मांग जोर शोर से उठाई गई।
ट्रिब्यून इम्प्लाइज यूनियन की मेजबानी में आयोजित इस दो दिवसीय मीट में आईएफडब्लूजे, एनयूजे, आईजेयू, पीटीआई एम्पलाइज फेडरेशन, यूएनआई, इंडियन एक्सप्रेस यूनियन सहित देश भर के कई प्रदेशों से मीडिया संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
उद्घाटन सत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के हर जिले में प्रेस क्लब खुलवाने की पहल की है और वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन जैसे कई विषयों का त्वरित निस्तारण किया है। दूसरे सत्र में हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनके प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत समाज के सभी वर्गों का हित किया जा रहा है।
मीट के दूसरे दिन पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ही पत्रकारों की पेंशन में एक हजार रुपए वृद्धि के साथ ही इसमें डीए जोड़ने का ऐलान किया। कार्यक्रम में मीडिया संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में कन्फेडरेशन के महासचिव एम एस यादव ने कहा कि वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करवाना एक बड़ी चुनौती है और इसके साथ ही अब लोगों की नौकरियों पर आए संकट से भी निपटना है।
आईएफडब्लूजे प्रधान महासचिव परमानंद पांडे ने कहा कि श्रम कानूनों में बदलाव पर बारीक नजर रखनी होगी क्योंकि इसके चलते मीडिया कर्मियों के सामने और भी दिक्कतें खड़ी होंगी। आईएफडब्लूजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हेमंत तिवारी ने मीडिया में हो रही बेतहाशा छंटनी का मुद्दा उठाते हुए सामाजिक सुरक्षा की बात कही। एनयूजे अध्यक्ष रासबिहारी, आईजेयू अध्यक्ष, एक्सप्रेस यूनियन के श्री सीके नायडू, यूएनआई के एमएल जोशी सहित अन्य ने अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बीते 25 साल से अनवरत प्रकाशित पत्रिका मीडिया मंच का विमोचन संपादक टीबी सिंह के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया।कार्यक्रम के आयोजक ट्रिब्यून इम्प्लाइज यूनियन के महासचिव अनिल गुप्ता ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया और इस तरह के वार्षिक आयोजन की बात कही।