डीएम ने की गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति की विस्तृत समीक्षा

कौशाम्बी,

डीएम ने की गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति की विस्तृत समीक्षा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रवार गोल्डेन कार्ड बनाये जाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर तेजी से प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्होंने डीएसओ को पूर्ति निरीक्षकों एवं कोटेदार के सहयोग से शेष रह गये सभी अन्त्योदय कार्डधारकों का मई माह तक शत-प्रतिशत गोल्डेन कार्ड बनवाने के निर्देश दियें।

उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत शेष रह गये सभी पात्र व्यक्तियों का ग्राम पंचायतवार सूची तैयार कर दिनांक 16 मई 2023 को विशेष अभियान चलाकर पंचायत सहायकों एवं आयुष्मान मित्रों के माध्यम से अधिक से अधिक गोल्डेन कार्ड बनवाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पात्र व्यक्तियों की संख्या अधिक है, उन ग्राम पंचायतों में कैम्प का आयोजन भी किया जाय। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि सभी आईपीडी मरीजों से यह जानकारी अवश्य प्राप्त किया जाय कि उनका गोल्डेन कार्ड बना है या नहीं तथा गोल्डेन कार्ड न बनने की जानकारी प्राप्त होने पर आयुष्मान मित्र द्वारा मरीज का आधार कार्ड/राशन कार्ड/मोबाइल नम्बर लेकर पात्रता की जॉच की जाय एवं पात्र पाये जाने पर गोल्डेन कार्ड तत्काल बनाया जाय।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान मित्रों को पुनः समुचित प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दियें, जिससे वे अपने कार्यों को सुगमतापूर्वक व तेजी से कर सकें। उन्होंने सभी एडीओ (पंचायत) को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पंचायत सहायकों द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में अपेक्षित प्रगति लाई जाय, अपेक्षित प्रगति न करने वाले पंचायत सहायकों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाय। बैठक में बताया गया कि जनपद कौशाम्बी में 505470 लाभार्थियों के सापेक्ष 276492 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुकें हैं तथा विगत अप्रैल माह में 29887 गोल्डेन कार्ड बनाये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor