देखिए किसने कहा हिंदुस्तान देश नही एक संस्कृति है,इल्म से ही मिलती है इंसान को इज्जत

कौशाम्बी,

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा हिंदुस्तान देश नही एक संस्कृति है,इल्म से ही मिलती है इंसान को इज्जत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सैय्यद सरावां में एक स्कूल की नई बिल्डिंग के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का स्कूल के प्रबंध तंत्र द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।सैय्यद सरावा में जामिया अरिफिया स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर दिया गया,स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने से पूर्व स्कूल परिसर में स्थित दरगाह पर दुआ पढ़ी,कार्यक्रम ले शुरुवात से पूर्व राज्यपाल एवम मंचासीन लोगो राष्ट्रगान गाया।

कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने हिंदुस्तान को संस्कृति का देश कहा,उन्होंने कहा शिक्षा( इल्म ) ही एक ऐसा साधन है जिससे इंसान को इज्जत मिलती है।उन्होंने कहा कि ज्ञान के संवर्धक के लिए कोई सभ्यता अगर जानी जाती है तो वह हिंदुस्तान की है ।आगे उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी बात है कि इस स्कूल में संस्कृत की शिक्षा दी जाती है,संस्कृत में शिक्षा और संस्कृति का बहुत बड़ा खज़ाना है ।अगर अल्लाह चाहते तो जानवरो की तरह हम सब भी एक जैसे होते ।उन्होंने कहा कि कुरान के मामले में फैसला करने का अधिकार केवल अल्लाह का है,किसी और को किसी के दीन के ऊपर कमेंट करने का और फैसला करने का अधिकार नही है ।शिक्षा ( इल्म)ही है जो दुनिया में एक दूसरे को पहचान दिलाता है,उसे इस काबिल बनाता है कि वह किसी को भी सम्मान दे और इंसान को फायदे पहुंचाने वाले कार्य कर सके।दूसरे को फायदा पहुंचाने वाले बन जाइए दुनिया आपको इज्जत देगी।

इस दौरान उन्होंने स्कूल में शत प्रतिशत अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित भी किया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor