सिंचाई विभाग के 10 निरीक्षण भवनों को पीपीपी मोड पर लेकर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा- जयवीर सिंह

उत्तर प्रदेश,

सिंचाई विभाग के 10 निरीक्षण भवनों को पीपीपी मोड पर लेकर पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा- जयवीर सिंह,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के 10 निरीक्षण भवनों को पर्यटन की गतिविधियों हेतु पर्यटन विभाग को हस्तांतरित कराकर इन भवनों को पीपीपी मोड पर विकसित व संचालित किया जायेगा। इसके लिए विगत 09 मई, 2023 को शासन को पत्र भेजा गया है।

यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग के जिन 10 निरीक्षण भवनों को पर्यटन विभाग के लिए चिन्हित किया गया है, उनमें कर्मा निरीक्षण भवन, बिसुन्दरी निरीक्षण भवन, निशोगी निरीक्षण भवन जनपद सोनभद्र मंे स्थित हैं। इनकी स्थिति जर्जर एवं खण्डहर जैसी हो चुकी है। इन भवनों को पीपीपी मोड पर विकसित कर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उपयोग में लाया जायेगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि इसी प्रकार लखीमपुर खीरी में सिंचाई विभाग का गेस्ट हाउस, जनपद बहराइच स्थित गेस्ट हाउस तथा झांसी के ढुकुवा निरीक्षण भवन, पहुंज बांध निरीक्षण भवन, गढ़मऊ झील निरीक्षण भवन, पारिछा बांध निरीक्षण भवन तथा जनपद हमीरपुर स्थित मौदहा बांध निरीक्षण भवन को पीपीपी मोड पर विकसित कर पर्यटन गतिविधियों के लिए उपयोग में लाये जाने का निर्णय लिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor