प्रयागराज,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की उपस्थिति में प्रयागराज महापौर,नगर पंचायत अध्यक्षों एवम सदस्यो को मंडलायुक्त ने दिलाई पद एवम गोपनीयता की शपथ,
यूपी निकाय चुनाव में जीत के बाद शुक्रवार को केपी ग्राउंड में भव्यता के साथ प्रयागराज के नवनिर्वाचित महापौर, पार्षदो, नगर पंचायत अध्यक्ष, चेयरमैन का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या समेत सभी का पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद निवर्तमान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी को सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक राजदंड (गदा) को उनके हांथो में सौंपा।
महापौर के शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नवनिर्वाचित महापौर को हर माह में एक दिन स्वयं सफाई अभियान चलाने और झाड़ू लगाने की शपथ दिलाई। वही भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने नए महापौर को संगम के जल से भरे कलश को भेंट किया । जिसे हांथो में लेकर महापौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता अभियान संकल्प को दोहराया और उनके अभियान को मुकाम देने की बात कही।
महापौर पद की शपथ लेने के बाद गणेश केसरवानी ने निगम के नवनिर्वाचित सभी 100 पार्षदों को 10-10 की टीम बनाकर शपथ दिलाई।
समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल, सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी, गुरु प्रसाद मौर्य, वाचस्पति, पीयूष रंजन निषाद, सिद्धार्थनाथ सिंह, पूर्व विधायक नीलम करवरिया आदि मौजूद रहे।