ADM ने डिजिटल लेनेदेन का प्रयोग करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स एवम उन्हे डिजिटली एक्टिव बनाने वालो को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

कौशाम्बी,

ADM ने डिजिटल लेनेदेन का प्रयोग करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स एवम उन्हे डिजिटली एक्टिव बनाने वालो को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी ADM (न्यायिक) डॉ0 विश्राम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजनान्तर्गत एक दिवसीय ’’स्वनिधि महोत्सव’’ का आयोजन किया गया।

एडीएम द्वारा जनपद की समस्त नगर निकायों में ठीक प्रकार से डिजिटल लेनदेन का प्रयोग करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्ट्रीट वेंडर्स को डिजिटली एक्टिव बनाने में रूचि दिखाने वाले समस्त नगर निकायों के 02-02 कर्मचारियों यथा-नगर पालिका पालिका परिषद् मंझनपुर के कर्मचारी  तबरेज, आशीष कुमार सेन कम्प्यूटर ऑपरेटर नगर पालिका पालिका परिषद् भरवारी, मनोज कुमार नायब मोहर्रिर नगर पंचायत अझुवा, मो0 आदिल नगर पंचायत करारी, संदीप सिंह, नायब मोहर्रिर नगर पंचायत सराय अकिल, विनोद कुमार, लिपिक नगर पंचायत चायल,  बबलू यादव कम्प्यूटर ऑपरेटर नगर पंचायत सिराथू, अंकुश पाडेण्य सर्वेयर नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम,  मुन्तजीर मेंहदी कम्प्यूटर ऑपरेटर नगर पंचायत चरवा व  विक्रम सिंह डाटा इन्ट्री ऑपरेटर पूरब पश्चिम शरीरा को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

एडीएम द्वारा 05 स्ट्रीट वेंडर्स को डिजीटल लेनदेन के लिए क्यूआर कोड भी वितरित किया गया। पीएम स्वनिधि योजना से सम्बन्धित लघु फिल्म भी दिखायी गई। दीनदयाल अन्त्योदय येजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद् मंझनपुर में गठित स्वयं सहायता समूहो द्वारा बनायें गये उत्पादों की प्रदर्शनी व रंगोली, मेंहदी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

स्वनिधि महोत्सव में स्ट्रीट वेंडर्स व उनके परिवार के सदस्यों को भारत सरकार की 08 अन्य योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए श्रम विभाग, बैकर्स, आपूर्ति विभाग व चिकित्सा विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा स्टॉल लगायें गयें। स्ट्रीट वेंडर्स के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा शिविर तथा हेल्पडेस्क भी लगाया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा मनीष कुमार यादव एवं एल0डी0एम0  जितेन्द्र कुमार चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor