महिला कल्याण एवम बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने नवनिर्मित सखी वन स्टॉप सेन्टर का किया उद्घाटन

कौशाम्बी,

महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने नवनिर्मित सखी वन स्टॉप सेन्टर का किया उद्घाटन,

उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत कौशाम्बी पहुंची,राज्यमंत्री ने नवनिर्मित सखी वन स्टॉप सेन्टर मंझनपुर का फीता काटकर उद्घाटन एवं अवलोकन किया। इस वन स्टॉप सेंटर की लागत 48.69 लाख की है, वन स्टाप सेन्टर का निर्माण कार्यदायी संस्था-ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा किया गया है।

यूपी में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा तथा सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उ0प्र0 सरकार द्वारा सखी वन स्टाप सेन्टर का संचालन किया जा रहा है, जो 24×7 संचालित है। वन स्टाप सेन्टर में कोई महिला एवं बालिका जो विषम परिस्थितियों से ग्रस्त हो अथवा उसको अन्य किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता की पूर्ति के लिए सलाह एवं सहायता की आवश्यकता है तो वह 112 नम्बर पर कॉल कर अथवा वन स्टाप सेन्टर में सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकतीं हैं।

वन स्टाप का मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल सुरक्षा देते हुये आवश्यक चिकित्सीय एवं पुलिस सेवायें प्रदान करना है। जिसमें एक छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को अस्थायी आश्रय, पुलिस हेल्प डेस्क, विधिक सहायता, चिकित्सा एवं काउन्सिलिंग की सुविधा प्रदान की जाती है।

इस अवसर पर  जिला पंचायत  अध्यक्षा कल्पना सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला प्रोवेशन अधिकारी नीरज कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor