सीडीओ ने मोंगरी कड़ा में ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्यायें,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने मोंगरी कड़ा में ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियों की समस्यायें,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने शुक्रवार को विकास खण्ड-सिराथू की ग्राम पंचायत-मोंगरी कड़ा में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

ग्राम चौपाल में जिला कृषि अधिकारी मनोज कुमार गौतम ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं-किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं सोलर पम्प अनुदान के विषय में जानकारी देते हुए योजनाओं के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप पटेल ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, परिवारिक लाभ योजना एवं पेंशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी। इसके साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया।

इस अवसर पर मुख्य पशुचिकत्साधिकारी ए0के0 सागर, उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी  अभिषेक उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी भावेश शुक्ल, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)  दशरथ लाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्राशु मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मोगरी कड़ा के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में बने बालिका व बालक शौचालय की स्थिति ठीक पायी गई। उन्होंने विद्यालय परिसर में बने ग्राम सचिवालय का भी निरीक्षण किया। ग्राम सचिवालय में कार्यरत पंचायत सहायक द्वारा आज दिनांक 02 जून को 10 लाभार्थियों का आयुष्मान योजना के तहत गोडेन कार्ड बनाया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor