सिराथू में धूमधाम से निकली श्रीराम मंदिर रथयात्रा, राम मंदिर निर्माण की जागरूकता के लिए निकली रथयात्रा

कौशाम्बी

सिराथू में धूमधाम से निकली श्रीराम मंदिर रथयात्रा, राम मंदिर निर्माण की जागरूकता के लिए निकली रथयात्रा,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पुत्र इंजीनियर योगेश कुमार मौर्य की अगुवाई में शुक्रवार की शाम को सिराथू कस्बे स्थित केपीएस स्कूल से श्रीराम मंदिर रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। रथ यात्रा में पुष्प और बिजली की सजावट से सजा हुआ प्रीतकात्मक राम मंदिर एवम राम लक्ष्मण एवम सीता की मूर्तियों के साथ धूमधाम से रथयात्रा सिराथू कस्बे के केपीएस कालेज से होकर पूरे सिराथू कस्बे में भ्रमण करते हुए सैनी चौराहे पहुंची। जहां श्रीराम रथयात्रा का समापन किया गया। इस दौरान जगह-जगह रथयात्रा का भव्य स्वागत किया गया। योगेश कुमार मौर्य ने इस मौके पर कहा कि यात्रा निकालने का मुख्य उद्देश्य अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। हिंदुओं की आस्था का विषय है। हिंदुओं की इस मंदिर से आस्था जुड़ी है। वर्ष 2022 के चुनाव के पहले लोग राम मंदिर निर्माण को लेकर जागरूक हों, इसलिए यह रथ यात्रा निकाली गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor