सीडीओ ने ग्राम जजौली में ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियां की समस्यायें,राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल का एक दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ ने ग्राम जजौली में ग्राम चौपाल लगाकर सुनी ग्रामवासियां की समस्यायें,राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल का एक दिन का वेतन रोकने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने शुक्रवार को विकास खण्ड-मंझनपुर की ग्राम पंचायत-जजौली में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

सीडीओ ने चौपाल में राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल के अनुपस्थित पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी, मंझनपुर को स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें।

सीडीओ ने ग्रामवासियों को वृक्ष के महत्व की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आग्रह किया। उन्होंने जनपद स्तर पर अभ्युदय योजना के अन्तर्गत संचालित निःशुल्क कोचिंग में बालक-बालिकों को पढ़ने के लिए भेजने के बारे में भी जागरूक किया तथा प्राथमिक विद्यालय, जजौली में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत निर्मित कराये गये बालक-बालिका शौचालय का निरीक्षण किया।

उन्होंने ग्राम पंचायत में चल रहें तालाब की खुदाई के कार्य का निरीक्षण किया। तालाब की खुदाई में महिला मेठ की सहभागिता पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महिला मेठों की सहभागिता बढ़ायें। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित महिला स्वयं सहायता समूह से वार्ता भी की।

ग्राम चौपाल में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, परिवारिक लाभ योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन एवं बृद्धावस्था पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी। इसके साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जागरूक किया।

ग्राम चौपाल में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार पटेल, जिला दिव्यांगजन शक्तिकरण अधिकारी अभिषेक उपाध्याय, खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र कुमार ओझा, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) कमलाकान्त मिश्र, पूर्ति निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह सहित ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor