कौशाम्बी
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनपद की 58 ग्रामसभाओं में डोर टू डोर विधिक सहायता हेतु किया गया जागरूक,
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ब्रजेश कुमार मिश्रा के आदेश के क्रम में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कौशाम्बी जनपद की 58 ग्राम सभाओ में डोर-टू डोर कैम्पेन एवं विधिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सौम्या गिरी के सौजन्य से जनपद की 58 ग्राम सभाओं में घर-घर जाकर विधिक सहायता हेतु जागरूक किया गया।इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गई।