समस्या समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुन सीओ ने दिए निस्तारण के निर्देश

कौशाम्बी,

समस्या समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुन सीओ ने दिए निस्तारण के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समस्या समाधान दिवस पर शनिवार को चरवा थाने में सीओ चायल योगेंद्र कृष्ण नारायण पहुंचे और एसअमाधान दिवस में मौजूद फरियादियों की समस्याओं को सुना और तमाम मामलों का मौके पर निस्तारण किया, शेष मामलों को उन्होंने अधीनस्थों को सौपते हुए समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण करने का निर्देश दिया।

फरियादियों की फरियाद सुनते चायल सीओ योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार फरियादियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण न्याय दिया जाए ,उन्होंने कहा कि न्याय देने में लापरवाही और विलंब करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।राजस्व से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए सीओ ने कहा कि पुलिस राजस्व का सहयोग लेकर जमीन संबंधित मामलों का निस्तारण करें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor