कौशाम्बी
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों ने एबीएसए सरसवां से की औपचारिक मुलाकात,सौपा ज्ञापन
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सरसवां अध्यक्ष नितिन कुमार समावेशी के नेतृत्व में कार्यकारिणी के सदस्यों ने खंड शिक्षा अधिकारी सरसवां से औपचारिक मुलाकात की।इस दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा भेंट किया गया और महासंघ की मासिक पत्रिका शैक्षिक संकल्प भेंट किया गया।मुलाकात के दौरान ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु एक ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में शासन के निर्देशों के क्रम में अन्य जनपदो की तरह शिक्षक वरिष्ठता सूची तैयार कर बी आर सी पर चस्पा करने ,विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान किसी भी शिक्षक के अनुपस्थित पाये जाने पर बिना स्पष्टीकरण वेतन अवरुद्ध की संस्तुति न किए जाने ,ब्लाक में कार्यरत शिक्षकों के अवशेष देयक( एरियर) के भुगतान हेतु शिक्षको की सूची लेखा कार्यालय को उपलब्ध कराने,ब्लाक में कार्यरत शिक्षकों के चयन वेतनमान की पत्रावली ससमय अग्रसारित किए जाने एवम् चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों के चयन वेतनमान देय तिथि से अवशेष देयक के भुगतान की कार्यवाही किए जाने ,शासन के निर्देशानुसार अनुसार समस्त शिक्षकों को प्रति सेवा वर्ष के एवज में एक प्रतिकर अवकाश की दर से मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रतिकर अवकाश अंकित किए जाने एवं
शिक्षको की समस्याओं के निराकरण हेतु माह में एक दिन बी आर सी पर मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों की मीटिंग /बैठक आहूत किए जाने ,एवं शिक्षक समस्याओं के निराकरण की मांग की गई।
संघ के ब्लॉक महामंत्री दीपक सिंह ने कहा कि किसी भी स्तर पर शिक्षकों के शोषण को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। उक्त सभी समस्याओं के निराकरण के लिए खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया। इस मौके पर दीपक सिंह महामंत्री, भूपेंद्र सिंह, अतुल कुमार पांडेय,कोषाध्यक्ष रोहित लाल भूर्तिया, अशोक कुमार सिंह उपाध्यक्ष, अजीत सिंह मीडिया प्रभारी ,नीरज मिश्र ,लवलेश कुमार, अजय सिंह, विक्रम सिंह, प्रताप चन्द ,राघवेन्दर, छंगूलाल, जय कुमार, लवलेश सिंह, आदि अनेक शिक्षक मौजूद रहे।








