डीएम ने सार्वजनिक स्थल पर उचित दर दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ की बैठक

कौशाम्बी,

डीएम ने सार्वजनिक स्थल पर उचित दर दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ की बैठक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में सार्वजनिक स्थल पर उचित दर दुकानों के निर्माण के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियें के साथ बैठक की गई।बैठक में डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मॉडल शाप का निर्माण कार्य आगामी 02 दिवस में शुरू कराने एवं अवर अभियंता,आर0ई०एस० को मॉडल शाप के निर्माण के लिए इस्टीमेट बनाकर तत्काल खण्ड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 75 मॉडल शाप के निर्माण के लिए उचित दर दुकानों का चिन्हांकन करते हुए तत्काल सूची उपलब्ध करायी जाय। यह कार्य मनरेगा के मद से कराया जायेंगा।

डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से विद्यालयो, पंचायत भवनों, ऑगनबाड़ी केन्दों सहित आदि शासकीय भवनों में बनाये जा रहें रेन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि शेष रह गये शासकीय भवनों में भी शीघ्र रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, डी०सी० मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, सभी उप जिलाधिकारीगण, सभी खण्ड विकास अधिकारी, सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor